16 फरवरी को होगी सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले

शिमला। सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे होनी है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक से महिलाओं को मासिक 1500 रुपये व युवाओ को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।सुक्खू सरकार के पहले बजट सत्र और उसकी बैठकों को भी स्वीकृति […]

Advertisement
16 फरवरी को होगी सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले

Tamanna Sharma

  • February 14, 2023 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला। सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे होनी है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक से महिलाओं को मासिक 1500 रुपये व युवाओ को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।सुक्खू सरकार के पहले बजट सत्र और उसकी बैठकों को भी स्वीकृति दी जाएगी और फिर फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले बजट सत्र में 12 से 14 बैठकें निर्धारित हो सकती है । मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना की एसओपी को भी मंजूरी दे सकते है।

महिलाओं को मिलेंगे हर माह 1500 रुपये

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ओपीएस लागू करने को कहा था , हालंकि अभी तक एसओपी जारी नहीं किया गया है । सूत्रों के मुताबिक सुक्खू की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति रिपोर्ट को जमा करेगी । इसमें 11 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह 1500 रुपये के लिए पात्र माना गया है। इसके साथ ही बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति भी रिपोर्ट देगी।

सरकारी विभागों में रिक्त पदों का प्रावधान

इसमें प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों व उन्हें भरने की प्रविधान की योजना है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की कार्यप्रणाली के निलंबन के बाद अब तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की परीक्षाओं को करवाने के संबंध में भी निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement