Sukhdev Singh Gogamedi: कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जानें कैसे बनी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
नई दिल्ली। करणी सेना ने जयपुर और महाराष्ट्र में बुधवार यानी आज बंद का ऐलान किया है। जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध किया गया। करणी सेना ने मांग की है कि जब तक पीएम नहीं आएंगे, अंतिम संस्कार नहीं होगा। बता दें कि जयपुर में मंगलवार को हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस के मुताबिक गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ एक व्यक्ति को भी गोली मार दी और उस दौरान घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीजीपी के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को अलर्ट रहने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसको ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित करके लगातार दबिश दी जा रही है।
गोगामेड़ी की हत्या का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। पुलिस के मुताबिक बुरी तरह घायल गोगामेड़ी को मानसरोवर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर बडी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने बुधवार को जयपुर बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश व्यापी बंद करने की भी चेतावनी दी है। गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर, अलवर, चूरू, जोधपुर, उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…