Sudhir Suri Murder: गैंगस्टर लखबीर ने ली हत्या की जिम्मेदारी! सात दिन की रिमांड पर आरोपी

नई दिल्ली : कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी को मारने की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर ने एक फेसबुक पर पोस्ट डालकर ये जिम्मेदारी ली. बता दें, लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ पंजाब में आतंकी नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. हाई […]

Advertisement
Sudhir Suri Murder: गैंगस्टर लखबीर ने ली हत्या की जिम्मेदारी! सात दिन की रिमांड पर आरोपी

Riya Kumari

  • November 5, 2022 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी को मारने की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर ने एक फेसबुक पर पोस्ट डालकर ये जिम्मेदारी ली. बता दें, लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ पंजाब में आतंकी नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.

हाई सिक्योरिटी के बीच हुआ पोस्टमार्टम

दूसरी ओर पुलिस ने हिंदू नेता सुधीर सूरी के शरीर की सिटी जांच करवाई है. जांच में नेता को चार गोलियां लगने की बात सामने आ रही है. जिसमें से दो गोलियां छाती पर, और एक गोली पेट के पास गई है. वहीं एक गोली कंधे से छूकर निकल गई थी. भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सरकारी मेडिकल कालेज के मोर्चरी हाउस में शव भेजा था. जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया। हत्या को लेकर पंजाब पुलिस को आरोपी संदीप सिंह सनी की 7 दिन की रिमांड मिली है.

 

पंजाब बंद का आह्वान

हिंदू संगठनों ने आज यानी शनिवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में पंजाब बंद का आह्वान किया है. ये आह्वान अमृतसर में किया गया जहां शिवसैनिक दुकानें बंद करवाने के लिए लोगों से बहस करते नज़र आए. हालांकि बंद का असर इक्का-दुक्का इलाकों पर ही देखने को मिला. दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई इस ह्त्या को लेकर प्रदेश में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों को अधिक सुरक्षा दी गई है. डीजीपी गौरव यादव ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्वक है. हिंदू नेता के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. DGP ने मामले में सभी एंगल से जांच करने का आश्वासन दिया है.

शनिवार को हुई हत्या

बता दें, अमृतसर में मंदिर की प्रबंधकीय कमेटी को लेकर सुधीर सूरी शनिवार को धरने पर बैठे थे. मामला किसी झगड़े से जुड़ा हुआ था. जहां संदीप सिंह सन्नी ने अपनी 32 बोर की पिस्तौल से उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement