मुंबई। राज्य के कोल्हापुर इलाके और कई अन्य स्थानों पर हिंसा भड़की थी. ये हिंसा कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के महिमामंडन करने वाले पोस्टरों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई थी. अब इसपर एनसीपी नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है.
बता दें कि मुंबई के कोल्हापुर के तीन लोगों ने 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर डाले थे. इसको लेकर इलाके में तनाव फैल गया. इस सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के कई लोग शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किए.
गौरतलब है कि इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा होने लगी, जिसको रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कराना पड़ा. इसको लेकर भी बाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. पश्चिमी महाराष्ट्र में घटनाओं के सिलसिले में 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
हिंसा को लेकर के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि, ‘महाराष्ट्र में जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां पर अभी शांति बनाए रखने की सख्त जरूरी है. दो-तीन स्थानों पर जो भी हिंसा हुई है, ये महाराष्ट्र की संस्कृति बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल महाराष्ट्र को शांति से धैर्य का प्रतीक माना जाता है. राज्य के लोग यहां पर कोई कानून नहीं तोड़ते है.’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…