Advertisement

Kolhapur Violence : ‘इस तरह की हिंसा महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं…’- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

मुंबई। राज्य के कोल्हापुर इलाके और कई अन्य स्थानों पर हिंसा भड़की थी. ये हिंसा कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के महिमामंडन करने वाले पोस्टरों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई थी. अब इसपर एनसीपी नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा महाराष्ट्र की […]

Advertisement
Kolhapur Violence : ‘इस तरह की हिंसा महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं…’- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
  • June 8, 2023 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। राज्य के कोल्हापुर इलाके और कई अन्य स्थानों पर हिंसा भड़की थी. ये हिंसा कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के महिमामंडन करने वाले पोस्टरों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई थी. अब इसपर एनसीपी नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है.

शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन

बता दें कि मुंबई के कोल्हापुर के तीन लोगों ने 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर डाले थे. इसको लेकर इलाके में तनाव फैल गया. इस सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के कई लोग शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किए.

भड़की हिंसा में 36 लोगों की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा होने लगी, जिसको रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कराना पड़ा. इसको लेकर भी बाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. पश्चिमी महाराष्ट्र में घटनाओं के सिलसिले में 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

महाराष्ट्र के लोग कानून नहीं तोड़ते

हिंसा को लेकर के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि, ‘महाराष्ट्र में जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां पर अभी शांति बनाए रखने की सख्त जरूरी है. दो-तीन स्थानों पर जो भी हिंसा हुई है, ये महाराष्ट्र की संस्कृति बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल महाराष्ट्र को शांति से धैर्य का प्रतीक माना जाता है. राज्य के लोग यहां पर कोई कानून नहीं तोड़ते है.’

Advertisement