Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी का ऐसा खौफ कि एक महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा पति

पत्नी का ऐसा खौफ कि एक महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा पति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में थाना कोपागंज इलाके में रहने वाला एक शख्स इन दिनों इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक रामप्रवेश नाम का शख्स पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है और […]

Advertisement
Uttar pradesh news
  • August 26, 2022 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में थाना कोपागंज इलाके में रहने वाला एक शख्स इन दिनों इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक रामप्रवेश नाम का शख्स पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है और उसके पेड़ पर रहने की वजह उसकी पत्नी है. जब भी कोई इस शख्स को पेड़ से उतरने को कहता है तो वो पेड़ पर रखे ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर देता है और लोग भागने लग जाते हैं. इस शख्स का नाम राम प्रवेश है, ये एक महीने से पेड़ पर ही रह रहा है. बीच-बीच में ये किसी वक्त धीरे से नीचे उतरता है, ईंट पत्थर जमा करता है और फिर वापस पेड़ पर चढ़ जाता है.

रामप्रवेश के पिता ने बताई सच्चाई

रामप्रवेश के पिता विशूनराम का कहना है कि राम प्रवेश अपनी पत्नी की वजह से पेड़ पर रहने को मजबूर है क्योंकि उसकी पत्नी रोज उसके साथ झगड़ा करती है और उसे मारती-पीटती है, इसी वजह से वह पेड़ पर रह रहा है. राम प्रवेश अपनी पत्नी के इस रवैये से इतना परेशान हो गया कि वो एक महीने से पेड़ पर रह रहा है, वहीं घरवाले पेड़ के पास ही खाना और पानी रस्सी से बांधकर लटका देते हैं जिसे वो ऊपर से खींच लेता है और पेड़ पर अपनी ज़िन्दगी बिताता है. गांव वालों का कहना है कि वो रात में किसी वक्त पेड़ से उतरता है और शौच इत्यादि करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता है, इसके अलावा वो दिन भर पेड़ पर ही बैठे रहता है.
राम प्रवेश के पेड़ पर रहने की वजह से गांव के लोग बहुत नाराज़ हैं, उनका कहना है कि राम प्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी निजता पर असर पड़ रहा है क्योंकि वो पेड़ गांव के बीचो-बीच है और उस पेड़ से सबके आंगन और कमरे नज़र आते हैं. गांव वालों ने पुलिस से भी राम प्रवेश की शिकायत की है लेकिन पुलिस भी राम प्रवेश को पेड़ से नीचे उतारने में नाकाम रही और बस उसका वीडियो बनाकर चली गई.

 

Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को भेजा पांच पन्नों का इस्तीफा, राहुल ने कांग्रेस को डुबोया


Advertisement