संगम में इतनी भीड़ है कि पुलिस प्रशासन की हवा टाइट है। भीड़ को देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। मेले के बाहरी तरफ में आर्मी की कुछ गाड़ियां पहुंच भी चुकी है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ कल यानी 13 जनवरी को शुरू हो चुका है, यह 26 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। आज मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान सुबह 6.15 बजे से शुरू हो गया है। अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। संगम में इतनी भीड़ है कि पुलिस प्रशासन की हवा टाइट है। भीड़ को देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। मेले के बाहरी तरफ में आर्मी की कुछ गाड़ियां पहुंच भी चुकी है।
DGP प्रशांत कुमार ने भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है। सबको रेड अलर्ट पर रखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि शांतिपूर्ण तरीके से स्नान संपन्न हो जाए। बता दें कि भीड़ में घुटन होने की वजह से एक संत की बेहोश होने की खबर सामने आई थी।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है कि मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।
हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ निकला सबसे बड़ा जूना अखाड़ा, साधुओं का तेज देखकर दौड़ पड़े लोग
करतब दिखाते हुए शाही स्नान करने निकल पड़े नागा साधु, लाखों की भीड़ घेरकर जोड़नी लगी हाथ