Inkhabar logo
Google News
हरियाणा में अनुसूचित जाति में बनेगी सब-कैटिगरी, सीएम पद संभालते सैनी का बड़ा फैसला

हरियाणा में अनुसूचित जाति में बनेगी सब-कैटिगरी, सीएम पद संभालते सैनी का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति में वर्गीकरण के फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. इस फैसले में कोर्ट ने अनुसूचित जाति के अंतर्गत सब-कैटिगरी बनाने की बात शामिल है. ये जानकारी सीएम सैनी ने शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने का फैसला किया है.

किसानों के लिए फैसला

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने इस दौरान किसानों को लेकर किए गए फैसले की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धान और बाजरा समेत अन्य फसलों की एमएसपी पर हुई खरीद का ब्यौरा दिया. सैनी ने बताया कि ‘हरियाणा में धान की खरीद चल रही है. उसपर रिव्यू चल रही है. ये बताना चाहता हूं कि अभी तक हमारे हरियाणा में जो खरीद हुई है. बैठक के दौरान इस पर चर्चा हुई है.

मंडियों में फसलों की खरीद जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अन्नदाता की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर हमारी सरकार खरीदेगी. हमारी सरकार किसान के हित में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसानों का अनाज खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब राज्य में17 प्रतिशत से कम नमी वाली ढेरी दिखाई नहीं देगी और उसे खरीदना का काम हमारी सरकार करेंगी.

ये भी पढ़े:RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में बदमाशों ने किया चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी

Tags

Haryana CMnayab sainischeduled casteSub Categorysupreme court decision
विज्ञापन