लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन जारी है। गुरुवार की सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। सादे कपड़े में मौजूद पुलिस वालों ने छात्रों को पकड़- पकड़कर बाहर किया । छात्रों का कहना है कि छात्राओं के साथ पुलिस वालों ने बदसुलूकी की। इसके बाद छात्र भड़क गए और 10 हजार ज्यादा की हुजूम में आयोग के नजदीक पहुंच गए।
पुलिस ने छात्रों की भीड़ देखकर बैरिकेडिंग कर दी। भड़के छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। सभी छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट पर पहुँच गए हैं। पुलिस ने इधर आयोग की बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। इधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अफसर छात्रों से बातें करें और इस समस्या का हल निकाले।
बता दें कि अयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी गई है। ये दोनों परीक्षाएं दो दिनों में होगी। पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर का प्रोसेस अपनाया गया है। छात्र ये मांग कर रहे हैं कि दोनों परीक्षा एक दिन ही कराई जाए। साथ ही नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए। यूपी उपचुनाव के बीच छात्र आंदोलन से भाजपा को नुकसान हो सकता है।
योगी के नाक के नीचे महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर फाड़े कपड़े, लाचार बनी UP ATS!
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…