लाठियां खाकर बेकाबू हुए छात्र, बैरिकेडिंग तोड़कर मचाया कोहराम, मैदान छोड़कर भागी योगी की पुलिस!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन जारी है। गुरुवार की सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। सादे कपड़े में मौजूद पुलिस वालों ने छात्रों को पकड़- पकड़कर बाहर किया । छात्रों का कहना है कि छात्राओं के […]

Advertisement
लाठियां खाकर बेकाबू हुए छात्र, बैरिकेडिंग तोड़कर मचाया कोहराम, मैदान छोड़कर भागी योगी की पुलिस!

Pooja Thakur

  • November 14, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन जारी है। गुरुवार की सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। सादे कपड़े में मौजूद पुलिस वालों ने छात्रों को पकड़- पकड़कर बाहर किया । छात्रों का कहना है कि छात्राओं के साथ पुलिस वालों ने बदसुलूकी की। इसके बाद छात्र भड़क गए और 10 हजार ज्यादा की हुजूम में आयोग के नजदीक पहुंच गए।

बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े छात्र

पुलिस ने छात्रों की भीड़ देखकर बैरिकेडिंग कर दी। भड़के छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। सभी छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट पर पहुँच गए हैं। पुलिस ने इधर आयोग की बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। इधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अफसर छात्रों से बातें करें और इस समस्या का हल निकाले।

गुस्से में क्यों हैं छात्र

बता दें कि अयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी गई है। ये दोनों परीक्षाएं दो दिनों में होगी। पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर का प्रोसेस अपनाया गया है। छात्र ये मांग कर रहे हैं कि दोनों परीक्षा एक दिन ही कराई जाए। साथ ही नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए। यूपी उपचुनाव के बीच छात्र आंदोलन से भाजपा को नुकसान हो सकता है।

 

योगी के नाक के नीचे महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर फाड़े कपड़े, लाचार बनी UP ATS!

बुर्का पहनाकर बीजेपी नेत्री को होटल ले जाता था अंसारी, साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, मोदी-योगी तक पहुंची बात

 

Advertisement