दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई.

Advertisement
दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Deonandan Mandal

  • July 28, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. इस मामले में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन

राजेंद्र नगर में राऊ यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की मौत के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का प्रदर्शन जारी है. एबीवीपी ने बिना सुरक्षा मानकों की चल रहे कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की.

अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ करें कार्रवाई

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कहा कि 3 बच्चों की मौत होना बेहद दुखद है. मैंने चिट्ठी लिखकर दिल्ली के ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एमसीडी कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दोषारोपण का खेल न खेलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, इस साल की बारिश ने 88 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड जलभराव की समस्या के खिलाफ 24 घंटे काम कर रहें है.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement