'पंचर की दुकान खोले छात्र, डिग्री से कुछ नहीं होता', बीजेपी विधायक का बेतुका बयान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य का एक अजीबो गरीब बयान सामने आया है। विधायक ने छात्रों को “मोटरसाइकिल पंचर मरम्मत की दुकान” खोलने की सलाह दी है। हैरानी की बात यह है कि उन्होने ये बयान ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन समारोह में दिया।

डिग्री से कुछ नहीं होता- शाक्य

15 जुलाई को  गुना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शाक्य ने कहा, “हम आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं। मैं सभी से एक वाक्य  ध्यान में रखने की अपील करता हूं कि इन कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला है। इसके बजाय, कम से कम आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर मरम्मत की दुकान खोलें।”

बॉयफ्रेंड को बताया अपराध का जिम्मेदार

आपको बता दें इससे पहले भी यह विधायक विवादों से घिरे थे जब उन्होने महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध के लिए उनके बॉयफ्रेंड्स को जिम्मेदार ठहराया था। 2018 में, उन्होंने कहा था कि “मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि ‘लड़कियों के बॉयफ्रेंड होते हैं।”

यह भी पढ़ेः-IAS पूजा खेड़कर की सच्चाई आई सामने, मेडिकल सर्टिफिकेट से हुआ खुलासा

Tags

hindi newsinkhabarmadhya pradesh newsPanna Lal Shakya News
विज्ञापन