गोरखपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अभी तक इस सत्र की किताबें तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. इस मामले में फिर एक पार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पिछली साल की किताबों से का चलाना पढ़ रहा है.
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में सरकारी स्कूल के हालात कुछ ठीक नहीं है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार चाहे कितने ही दावे कर ले लेकिन गोरखपुर से सामने आए इस मामले ने सारे दावों पर पानी फेर दिया. शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं हैं.
सरकार की ओर से बच्चों को किताबें उपलब्ध न कराने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बिना किताबों के ही पढ़ाई करनी पढ़ रही है. यहां स्कूल के टीचरों का कहना है कि अभी तक हमें सरकार की तरफ से इस सत्र की किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. जिसके चलते हमने बच्चों से पहले सत्र की किताबें इकट्ठी की हैं. जिससे हम बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों को किताबें न होने के चलते समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. इससे पहले भी ऐसी दिक्कतें सामने आ चुकी हैं. इसके बाद भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था का दावा करने में पीछे नहीं हटती. इसी की उदाहरण है गोरखपुर के सरकारी स्कूल जहां बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें तक नसीब नहीं हो रही हैं.
Students of govt schools in Gorakhpur are forced to study without books due to the unavailability of new books. Teachers say, 'We have not received new books from the government. We have collected the books from the children of the previous session'. pic.twitter.com/PIgzMbCHqs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2018
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: 29 अप्रैल को एक साथ आएंगे 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट
JAC Class 10th HSC results 2018: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
https://youtu.be/wxDbbOOKI3E