नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर थिएटर सोसाइटी का उर्दू नाम हिंदी करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज की ड्रामा सोसाइटी का नाम इलहाम से बदलकर आरंभ सिर्फ इसलिये कर दिया गया क्योंकि उसका यह नाम उर्दू था. हालांकि कॉलेज के प्रधानाचार्य यानी प्रिंसिपल आर.एन. दुबे ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है.
यह सारा बवाल दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कॉलेज में थिएटर सोसाइटी के नाम बदलने से शुरू होता है. ख़बरों की मानें तो कॉलेज की थिएटर सोसाइटी जिसका पहले नाम ‘इल्हाम (रहस्योद्घाटन या खुलासा)’ रखा गया था, बीते सोमवार कथित तौर पर इसे ‘आरम्भ’ कर दिया गया. छात्रों का ये आरोप है कि ऐसा सोसाइटी के उर्दू नाम को देखते हुए किया गया. हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल आर.के. दुबे ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और इसे उनके खिलाफ कोई राजनीतिक साजिश बताई है.
एक समाचार पत्र से बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘सांस्कृतिक सोसाइटीज को उनके कला की प्रकृति के नाम से जाना जाता हैं, जैसे रंगमंच सोसाइटी, नृत्य सोसाइटी, संगीत सोसाइटी इत्यादि. उनमें से किसी का भी कोई विशिष्ट नाम नहीं है… इसलिए मेरे द्वारा नाम बदले जाने या छात्रों पर कुछ भी थोपने की कोशिश करने का कोई सवाल ही नहीं है.’
कॉलेज से जुड़े एक छात्र ने The Print से बात करते हुए बताया, “कुछ महीने पहले हुई एक बैठक में, हमें हमारे प्रिंसिपल द्वारा हमारे थिएटर सोसाइटी का नाम बदलने के लिए कहा गया था क्योंकि यह उर्दू में था. उस समय, हमने इस चर्चा पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन करीब दो हफ्ते पहले, प्रिंसिपल साहब के साथ हमारी एक और बैठक हुई, जिसमें हमें बताया गया कि नाम नहीं बदले जाने पर हमारी थिएटर सोसाइटी बंद कर दी जाएगी और हमें (कॉलेज से) कोई फंड भी नहीं मिलेगा.”
नाम बदलने से नाराज़ कई छात्रों ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पाते ही कुछ ही समय बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई. पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज के सामने से हटाया गया. छात्रों ने पुलिस की कार्रवाई का पुरजोर विरोध भी किया. इस दौरान दिल्ली युनिवर्सिटी के भीम राव अंबेडकर कॉलेज के आगे जय भीम के नारे भी लगाए गए.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…