September 19, 2024
  • होम
  • ममता के खिलाफ पीछे हटने को तैयार नहीं छात्र, हावड़ा ब्रिज पर धरने पर बैठे

ममता के खिलाफ पीछे हटने को तैयार नहीं छात्र, हावड़ा ब्रिज पर धरने पर बैठे

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 27, 2024, 2:34 pm IST

कोलकाता/नई दिल्ली। आरजी कर मेडिकल कॉलेज औऱ अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले में सीएम ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं। छात्रों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठनों ने ममता बनर्जी के इस्तीफे को लेकर ‘नबन्ना मार्च’ शुरू किया है। हावड़ा ब्रिज पर पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोंकझोंक देखने को मिली। पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछारें की और साथ में आंसू गैस के गोले भी छोड़े। फिर भी छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं है। हावड़ा ब्रिज पर धरने पर बैठ गए हैं।

हर हाल में जाएंगे नबन्ना

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन हम हर हाल में नबन्ना तक पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा वहां पहुंचना तय है। प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने में लगा हुआ है। घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। इधर बीजेपी ने ममता बनर्जी की गिरफ़्तारी की मांग की है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता को तानाशाह बताते हुए कहा कि सीबीआई को सीएम का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। ये लोग छात्रों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या है नबन्ना?

मालूम हो कि हावड़ा में स्थित एक बिल्डिंग का नाम नबन्ना है। बंगाल में प्रदेश के सचिवालय की बिल्डिंग को नबन्ना भवन कहते हैं। छात्र इसका घेराव करना चाहते हैं, जिसे लेकर सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।14 मंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल सरकार का ऑफिस है। यह नीले और सफ़ेद रंग की है। बताया जाता है कि इसके ऊपरी मंजिल पर सीएम ममता बनर्जी की ऑफिस है। 13वीं मंजिल पर गृह सचिव का कार्यालय है। 2013 में ममता बनर्जी ने अपना ऑफिस यहां शिफ्ट किया था। इससे पहले बंगाल के सीएम का ऑफिस राइटर्स बिल्डिंग था।

 

ममता के इस्तीफे को लेकर छात्रों ने तोड़ी लोहे की दीवार, हावड़ा ब्रिज पर डंडे और पानी की बौछारे

क्या है नबन्ना, जहां तक मार्च निकालने को लेकर कोलकाता में आया इतना बड़ा तूफ़ान?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन