नई दिल्लीः आपने कई बार टीवी में देखा होगा या खबरों में पड़ा होगा की गांवों में स्कूल जाने के लिए बच्चों को घंटों पैदल सफर तय करना पड़ता है. कई जगह बच्चे और भी कठिनाईयों को झेलकर और अपनी जान पर खेल कर स्कूल जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है यह कहानी केवल गांवों के बच्चों की नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली में भी बच्चे इन कठिनाईयों को दो-चार होते हुए स्कूल जाते हैं. यमुना पार रहने वाले बच्चे नाव से कई किमी यमुना पार करके स्कूल जाते हैं.
मयूर विहार फेज 1 के पास चिल्ला खादर में रहने वाले दो बच्चों के पिता 34 वर्ष के राजेश साहिनी बताते हैं कि अगर हम बच्चों को नाव से नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें दो किलोमीटर चलना पड़ता है. इसलिए जिसके पास भी समय होता है वह बच्चों को छोड़ आता है. डीएनडी से बच्चे पैदल ही स्कूल जाते हैं. हालांकि दोपहर में बच्चे खुद ही आ जाते हैं क्योंकि उस समय कोई जल्दी नहीं होती.
बता दें कि देश में प्रत्येक बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए बने शिक्षा के अधिकार के तहत कोई भी प्राइमरी स्कूल 1 किमी के दायरे में ही होना चाहिए वहीं प्राइमरी से ऊपर वाले बच्चों के लिए 3 किमी के दायरे में स्कूल होना चाहिए. लेकिन यह सब कहनी की ही बाते हैं. इस बारे में एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि दिल्ली में स्कूल 3 किमी के दायरे में है या नहीं उनका कहना है कि दिल्ली बहुत बड़ा शहर है तो यह कहना मुश्किल होगा कि राजधानी में शिक्षा के अधिकार के कानून के अनुसार तीन किमी के दायरे में स्कूल क्यों नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में बिहार बोर्ड का बड़ा ऐलान, कैंसिल नहीं होगा बायोलॉजी पेपर
सोशल मीडिया पर लीक हुआ इंटर बायोलॉजी का पेपर, गहरी नींद में सोता रहा बिहार बोर्ड
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…