• होम
  • राज्य
  • UP Crime : ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्र की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

UP Crime : ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्र की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

UP Crime  उत्तरप्रदेश, UP Crime  इन दिनों यूपी के मुजफ़्फ़रपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाश एक स्कूली छात्र की बीच सड़क पर लाठी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की जा चुकी है. बाइक सवार छात्र को बदमाशों ने घेरा […]

UP Crime :
inkhbar News
  • March 3, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Crime 

उत्तरप्रदेश, UP Crime  इन दिनों यूपी के मुजफ़्फ़रपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाश एक स्कूली छात्र की बीच सड़क पर लाठी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की जा चुकी है.

बाइक सवार छात्र को बदमाशों ने घेरा

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के जनपद से एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में कुछ बदमाश एक 11वीं कक्षा के छात्र को लाठी और डंडों से पीट रहे हैं. सब कुछ पास ही में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो रहा है. पूरी घटना अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार छात्र को बुरी तरह पीटा है. मामले पर छात्र ने बताया है कि घटना तब हुई जब वह ट्यूशन से पढाई कर लौट रहा था. उसी वक़्त एक सड़क पर कुछ युवकों ने उसे घेर लिया.

बुरी तरह घायल हो चूका है छात्र

यह पूरा मामला जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र जनकपुरी मोहल्ले का है. पूरी घटना शनिवार की शाम को घटी. जब छात्र अपने घर वापस ट्यूशन से लौट रहा था. हालाँकि साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पीड़ित ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद को बचा नहीं सका. इस घटना से उसे काफी चोटें भी आयीं हैं जिसे लेकर अब उसका नज़दीकी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है.

चार युवक गिरफ्त में

घटना की खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत हरकत में आयी. उन्होंने मामले में अब तक कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की भी वीडियो के माध्यम से तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी