Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छात्रा का करवाया जबरन धर्म परिवर्तन, फिर दिया हत्या को अंजाम, कहानी पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह….

छात्रा का करवाया जबरन धर्म परिवर्तन, फिर दिया हत्या को अंजाम, कहानी पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह….

यूपी: हमारे देश  में कुछ सालो से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आ रहा था. वहीं इस बार बरेली से मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे ने महीने भर के अंदर पहले छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया. वहीं आरोपी ने छात्रा का रेप कर उसे ट्रेन के आगे में फेक दिया और […]

Advertisement
Student's religion was forcibly converted, student was murdered
  • May 9, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

यूपी: हमारे देश  में कुछ सालो से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आ रहा था. वहीं इस बार बरेली से मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे ने महीने भर के अंदर पहले छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया. वहीं आरोपी ने छात्रा का रेप कर उसे ट्रेन के आगे में फेक दिया और छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब छात्रा कॉलेज के लिए रवाना हो रही थी. ये घटना फतेहगंज पूर्वी इलाके की है.

 

पुलिस जांच में जुटी

 

मृत छात्रा के परिवार वालों ने जब शिकायत किया तो, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान फरियाद के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मृत छात्रा के परिजन का आरोप है कि आरोपी पिछले 6-7 महिने से उनकी बेटी को लगातार परेशान किए जा रहा था. पिछले महीने ही आरोपी फरियाद ने लक्ष्मी का जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया था.

 

 

dead body

dead body

 

करणी सेना ने किया हंगामा

 

छात्रा की लाश को घंटों दो थानों के बीच परिवार वालों ने चक्कर काटा, फिर लाश को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. जब करनी सेना को यह बात पता चली तो, उन्होंने भी हंगामा किया और थाने का घेराव किया, जिसके बाद फतेहगंज पूर्वी थाना की पुलिस ने मामला को दर्ज कर के लाश को पोस्मोर्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं थाने में मौजूद छात्रा के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए है. छात्रा के परिवारवालों और करणी सेना के हंगामे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार वालों के साथ-साथ करनी सेना के कार्यकर्ताओं को शांत कराया . उन्होंने मामले की कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

 

 

ये भी पढ़ें: बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, रेड पड़ी तो हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी कहानी यहां…

 

Advertisement