November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 3 महीने में छात्र ने कमाया बहुत पैसा, नोट गिनने की मंगाई मशीन
3 महीने में छात्र ने कमाया बहुत पैसा, नोट गिनने की मंगाई मशीन

3 महीने में छात्र ने कमाया बहुत पैसा, नोट गिनने की मंगाई मशीन

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : November 12, 2024, 5:06 pm IST
  • Google News

जयपूर : राजस्ठान के अजमेर में एक 19 साल के लड़के को पकड़ा गया है। 11 वीं कक्षा का छात्र हैं लेकिन उसकी करतूत सुन आपके होश उड़ जाएंगे। आरोपी ने लालच देकर करीब 200 लोगों को चूना लगाया। उसने इतनी काली कमाई कर ली कि कैश गिनने के लिए मशीन तक खरीदनी पड़ी। छात्र की पहचान काशिफ मिर्जा के रूप में हुई है।

 

काशिफ मिर्जा इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं। काशिफ ने इंस्टाग्राम पर लोगों को अच्छे रिटर्न का लालच दिया। उसने लोगों को 13 हफ्ते में 40 हजार रुपए का मुनाफा कमाने का सपना दिखाया। 11वीं के इस छात्र ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि अगर वे 99,999 रुपए निवेश करेंगे तो उन्हें 13 हफ्ते यानी तीन महीने और एक हफ्ते में 40 हजार रुपए का मुनाफा होगा।

इंफ्लूएंसर के बातों में फंसे लोग

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बातों को कई लोग सच मान लेते हैं। काशिफ ने भी इसी का फायदा उठाया। उसने अपने ही फॉलोअर्स को ठगा। पुलिस ने बताया कि वह झूठे वादे करके लोगों को टारगेट करता था। उसने करीब 200 लोगों को फंसाकर 42 लाख रुपए कमाए।

छात्र के पास नोट गिनने वाली मशीन थी

आरोपी छात्र की चालाकी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने पहले भी कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया था। इससे उसके लिए और लोगों को अपना शिकार बनाना आसान हो गया। जिन लोगों को उसने फायदा पहुंचाया, उन्हें उसने सोशल मीडिया के जरिए दूसरों से मिलवाया। इससे दूसरे लोग भी उसके जाल में फंस गए। पुलिस ने जांच के बाद उसे धर दबोचा है। इतनी कम उम्र में उसके पास से एक नोट बरामद हुआ है। कई फोन और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र के पास नोट गिनने की मशीन भी थी।

 

 

यह भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र जीतने के लिए MVA की उलेमाओं से डील! 17 सूत्री मांग तुष्टिकरण

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन