नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर में 12वीं की छात्रा ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, JEE परीक्षा में फेल होने के कारण छात्रा ने इतना गंभीर कदम उठाया है। घटना ओखला के मेन मार्केट की […]
नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर में 12वीं की छात्रा ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, JEE परीक्षा में फेल होने के कारण छात्रा ने इतना गंभीर कदम उठाया है। घटना ओखला के मेन मार्केट की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा है और एक बाइक सवार भी बिल्डिंग के नीचे से गुजरता है और इसी दौरान छात्रा बिल्डिंग से नीचे कूद जाती है। इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
Could not pass JEE, committed suicide by jumping from the building
A very shocking CCTV video has also surfaced from Delhi, where a 12th class student in Jamia Nagar area committed suicide by jumping from the building.#Jamia #Delhi #cctvfootage #cctv pic.twitter.com/i3Koe2jf0E
— Umar Mukhtar(عمر مختار) (@umarmukhtar2u) October 26, 2024
छात्रा के नीचे गिरते ही आसपास खड़े लोगों की भीड़ जमा हो गई। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मुझे माफ कर देना, मैं ऐसा नहीं कर सकती थी।’ बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो
देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में कई शहरों में पढ़ाई के तनाव के चलते छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले भी आईआईटी और कई अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र फेल होने के बाद आत्महत्या कर चुके हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @umarmukhtar2u हैंडल से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें :-