लखनऊ/पटना: सोमवार सुबह जब दिल्ली NCR के लोग सो रहे थे तभी अचानक धरती कांपने लगी। डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। यह भूकंप के झटके गाजियाबाद, नोएडा समेत यूपी के 7 जिलों में भी महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश में 2 बार भूकंप के झटके महसूस हुए एक 5:36 पर और दूसरा 8:02 मिनट पर। पहले का केंद्र दिल्ली तो दूसरे का केंद्र बिहार का सिवान जिला था।
दिल्ली में सुबह सुबह आए भूकंप से गाजियाबाद, नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई। हालांकि इससे अब तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि पहली बार इतना तेज़ झटका लगा कि महसूस हुआ कि पूरा घर हिल रहा है। लग रहा था कि ट्रेन के डिब्बे जैसा वाइब्रेशन हुआ हो।
भूकंप के तेज झटकों से आगरा, मेरठ, मथुरा, सहारनपुर और मुरादाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर की ओर भागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी NCS के मुताबिक सुबह 5.36 पर पहला भूकंप आया, जिसका केंद्र दिल्ली था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। दूसरी बार भूकंप का झटका 8.02 मिनट पर आया। इसका केंद्र बिहार का सिवान जिला था। इसकी भी तीव्रता 4.0 थी। इससे पहले 7 जनवरी को भी बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें। घबराएं नहीं। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि 4 से 4.9 तीव्रता की भूकंप में खिड़कियां टूट सकती है। इससे दीवारों पर टंगी फ्रेम को भी नुकसान हो सकता है।