भोपाल: हम बचपन से सुनते है कि पेड़ को नहीं काटना चाहिए, लेकिन इस धरती पर ऐसे भी लोग है, जो पेड़ को काटते रहते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों बोल रहे हैं, तो बता दें कि जो मामला सामने आया है, वो इसी तरह का है.
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में गांव में बीते कई दिनों से खौफ का माहौल था. जब रात होती थी तब यहां ग्रामीणों को अजीबो-गरीब आवाज आती सुनाई देती थी. कई लोगों ने जब ये आवाज सुनी तो इसे भूत-प्रेत से जोड़ दिया. वहीं लोगों ने डर के मारे घर से बाहर निकलना बंद कर दिया.
लेकिन कहते है न, झूठ ज्यादा दिन तक नहीं छिप सकता है. हालांकि यहां भी वहीं हुआ. रविवार को लोगों का सामना इस भूत से हो गया. तब लोगों को पता चला कि ये भूत नहीं हैं, बल्कि दस फीट का एक विशालकाय अजगर सांप है. ये अजगर सांप खेत में छिपकर बैठा हुआ था. ये अजगर सांप तब दिखा जब महिला खेत में काम कर रही थी, तभी महिला की नजर उस सांप पर गई और उसकी चीख निकल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को गांव में एक महिला खेत में गई थी और उसने मेड़ पर बैठा अजगर देखा. जैसे महिला की नजर पड़ी, तो महिला दबे पांव वहां से भाग निकली. गांव में जाकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया. वहीं टीम ने आकर दस फीटा अजगर को पकड़ लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: दुल्हा ने ऐसा शादी में क्या कर दिया, जो दुल्हन ने सात फेरे लेने से किया इनकार….
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…