Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अजीब फरमान कीर्तनों से भंग होगी नमाज ,मंदिर में छत डालने से भड़के मुसलमान, तो हिंदू ने भी दे डाली खुली चुनौती

अजीब फरमान कीर्तनों से भंग होगी नमाज ,मंदिर में छत डालने से भड़के मुसलमान, तो हिंदू ने भी दे डाली खुली चुनौती

नई दिल्ली: यूपी के उन्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हिंदुओं ने जब अपनी जमीन पर मंदिर बनाने का काम शुरू किया तो इलाके के मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के काम को रोक दिया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने ये दलील दी कि मंदिर में घंटा बजने से उन्हें परेशानी होगी. अब […]

Advertisement
Mandir
  • October 23, 2024 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी के उन्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हिंदुओं ने जब अपनी जमीन पर मंदिर बनाने का काम शुरू किया तो इलाके के मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के काम को रोक दिया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने ये दलील दी कि मंदिर में घंटा बजने से उन्हें परेशानी होगी. अब ये कौन सी दलील है. हिंदुस्तान में हिंदू अपने जमीन पर मंदिर नहीं बना सकते है. अब इस मामले ने तूल पकड़ ली है. क्योंकि हिंदुओं ने भी खुली चुनौती दे डाली है कि मंदिर यहीं बनाएंगे और घंटा भी बजाएंगे.

मुस्लिमों ने नहीं डालने दी मंदिर की छत

ये मंदिर उन्नाव के रानीपुर गांव में है. जहां मुस्लिम समुदाय ने हिंदू मंदिर का निर्माण ही रोक दिया. बता दें ये रानीपुर गांव का शिव मंदिर है. यहां सालों से भगवान महादेव खुले में  विराजमान हैं. ये मंदिर कब से रानीपुर में स्थित है. ये कोई नहीं जानता. मगर जब गांव के हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मंदिर पर छत डलवाने का काम शुरू कर दिया तो मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे और काम रूकवा दिया.

इबादत करने में परेशानी

मुस्लिम समुदाय का कहना है कि मंदिर बनने के वजह से उन्हें इबादत करने में परेशानी होनी. मंदिर में भजन और घंटा बजने के वजह से नमाज और अजान में खलल पड़ेगी. वहीं एक मुस्लिम महिला नाजरील खातून ने बोला कि रमजान में पुकार होगी और वहीं कीर्तन भजन होगा तो हिंदू मुस्लिम में झगड़ा फसाद होगा. हिंदू हमें सता रहे हैं. ये सारा जमीन हमारे बाबा-दादा की है.

ये भी पढ़े:पेटीएम को बड़ी राहत, नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने को NPCI से मिली मंजूरी

Advertisement