लखनऊ: शादी तो लोग बड़े ही धुम धाम से करते हैं. फिर चाहे अमीर हो या फिर गरीब. कितने लोग तो अपनी शादी का प्रोग्राम पहले से ही बनाए हुए रहते हैं, लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे भी इंसान हैं, जो शादी जैसे पवित्र बंधन को मजाक बनाकर रख दिए हैं. आपने तो वो बचपन में वो कहावत तो सुनी ही होगी. चमरे की जबान है, इंसान कुछ भी बोल देता हैं. जी हां.. आजकल हमारे देश में लोग अपनी जुबान से तलाक की बात कह देते हैं. वो ये नहीं सोचते हैं, ऐसा करना कितना गलता हैं.
दरअसल, इसी तरह का मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया है, जहां एक कथावाचक ने अपनी पत्नी को तलाक देने का झांसा देता था, फिर उसके बाद वो अपना कारनामा शुरू करता था. दरअसल, वो लखनऊ के गोमतीनगर में जाया करता था, जहां एक युवती रहा करती थी.
वो युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. जब पीड़िता को ये बात पता चला तो वो एसपी के पास गई और अपनी पूरी आपबीती सुनाई. युवती ने जब पूरी घटना बयान की तो उसने एसपी से आरोपी और उसके साथियों की जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा.
युवती ने बताया कि कथावाचक ने मेरे ही साथ ही नहीं ऐसी हरकत की है, बल्कि कई लड़कियों के साथ भी कर चुका है.अब आपको एक बात और जानकर हैरानी होगी कि एसपी के निर्देश पर कथावाचक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अब सवाल में ऐसे में ये उठता है कि आखिर क्यों कथावाचक की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है. तो आइए बताते है की इसके पीछे का क्या है मामला….
आपको कथावाचक नाम भोले शास्त्री है. युवती ने बताया कि कथावाचक से बातचीत एक साल पहले से मोबाइल के जरिए से हो रही थी. अब बता शुरू होती है 2023 की, जब कथावाचक ने युवती को पत्नी के साथ चल रहे विवाद को साझा किया और तलाक वाली बात बताई. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी और ससुर से बात भी कराई, तो ससुर ने बातचीत के दौरान कथावाचक को जान से मारने की धमकी दे दी. कथावाचक युवती को अपने जाल में फंसा ता चला गया.
उसने युवती को एक दिन के लिए मैनपुरी आने के लिए तैयार भी कर लिया. हालांकि जब लड़की कथावाचक के रूम पे आती है, तो उसे नशीला दुध पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद वो उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और धमकी भी देने लगा कि वो वायरल कर देगा. लड़की ने ये भी बताया कि कथा वाचक मेरे ही साथ नहीं, बल्कि वो 10 से 15 लड़कियों के साथ गलत काम कर चुका हैं.
उसके डर के चलते कोई लड़की कंपलेन नहीं की. जब लड़की ने ये पूरी बात एसपी को बताया तो एसपी ने निर्देश दिया पुलिस को कि, वो इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें. पुलिस ने कथावाचक भोले शास्त्री, उसके भाई छोटे, शिवा और बलजीत के खिलाफ धारा 376,120बी, 328, 493, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन कहानी में अब एक नया मोड़ आता है.
दरअसल, पीड़िता ने बताया कि मुकदमा 30 जून को दर्ज हुआ था, लेकिन 12 दिन गुजर चुके हैं, आरोपी अभी तक पकड़ाया नहीं है. कहानी इतना ही नहीं खत्म होती है, बल्कि आरोपी लड़की को बराबर फोन कर के धमकी भी दे रहा है.
सवाल अब ये उठता है कि आखिर कथावाचक पुलिस क्यों नहीं ढूंढ पा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि तलाश जारी है, जैसे ही आरोपी गिरफ्तार में आएगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…