मिजोरम में तूफान का कहर 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, असम में गई 20 लोगों की जान

आइजोल: उत्तर-पूर्व राज्यों मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश भीषण तूफान तबाही मचाने में लगे हुए हैं. ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत […]

Advertisement
मिजोरम में तूफान का कहर 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, असम में गई 20 लोगों की जान

Riya Kumari

  • April 18, 2022 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आइजोल: उत्तर-पूर्व राज्यों मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश भीषण तूफान तबाही मचाने में लगे हुए हैं. ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. तूफान देर रात को दो जिलों में आया था.

असम से भी भयंकर तूफान

अभी तक कई घटनाएं सामने आई जिनमें असम से भी भयंकर तूफान और बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की जान चली गई हैं. एक आंकड़ों के अनुसार असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीडी त्रिपाठी ने बताया, पिछले तीन दिनों में यानी 14 अप्रैल, 2022 से तूफान और बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. आंकड़ों के अनुसार 22 जिलों में 1,410 गांवों में फैले 80 राजस्व मंडलों में तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं की सूचना मिली हैं. जिससे 95,239 लोग प्रभावित हुए हैं.

 

इस सीजन के दौरान तूफान और बिजली गिरने से कुल 20 मौतें हुई हैं, जिनमें से 19 मौतें अप्रैल (17 अप्रैल तक) और एक मार्च के अंतिम सप्ताह में हुई थी.
इन तूफानों के कारण कथित तौर पर, 3,011 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनमें से कच्चे 2,974 और पक्का 37 मकान हैं. 19,256 घर (कच्चे , 17,713; पक्का, 1,543) 16 अप्रैल तक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इतना ही नहीं जिलों से अब तक कुल 1,333 हेक्टेयर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement