Vande Bharat Train,Inkhabar। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर एक बार फिर से पथराव हुआ है। दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) पर बीती रात को पत्थर फेंके गए है। मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई, जिसमें ट्रेन के शीशों पर खरोंच के निशान आए हैं। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बना लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पथराव वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) के E1 कोच पर हुआ है। पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ की टीम काम कर रही है। बता दें, दिल्ली से देहरादून के लिए इस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 29 मई को हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन के शुरू होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद देहरादून पहुंचे हुए थे।
जनवरी 2023 से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की ये 7वीं घटना है। इससे पहले मई महीने में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। वही 6 अप्रैल को भी ऐसी घटना हुई थी। जब विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…