मध्य प्रदेश नई दिल्ली, एमपी में भी रामनवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभयात्रा रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. ऐसा ही कुछ झारखंड में भी देखा गया था. जहां एमपी के खरगोन में घरों को आग भी लगाई गयी, पेट्रोल बमों के साथ-साथ एसपी पर भी हमला किया गया. घरों […]
नई दिल्ली, एमपी में भी रामनवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभयात्रा रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. ऐसा ही कुछ झारखंड में भी देखा गया था. जहां एमपी के खरगोन में घरों को आग भी लगाई गयी, पेट्रोल बमों के साथ-साथ एसपी पर भी हमला किया गया.
एमपी के खरगोन में एक बार फिर राम नवमी के दिन पथराव और आगजनी की घटना सामने आयी है. जहाँ शहर के तालाब चौक पर निकली जा रही गली में पथराव किया गया. साथ ही गोशाला मार्ग पर कुछ घरों में आगजनी भी की गयी. इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके गए. इस बीच नगर निरीक्षक बनवारी मंडलोई, एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. असामाजिक तत्व इतने हावी थे कि हालातों को काबू करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर भी हमला कर दिया गया.
इस दौरान हालातों पर काबू पाने के लिए पहले प्रभावित क्षेत्रों और बाद में पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. जहाँ पूरे शहर में एक साथ कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं और पथराव की घटना सामने आयी. पुलिस ने पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसूं गैस का इस्तेमाल किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
घटना को अंजाम देने वाले पक्ष गोशाला मार्ग, कुम्हारवाड़ा, मोतीपुरा, टावर के समीप, गणगौर चौक जैसे इलाके में आमने-सामने हो गए. मौके पर उप महानिरीक्षक तिलक सिंह, कलेक्टर अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीएम प्रियंका पटेल जा पहुंचे. कर्फ्यू के बाद लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.