आधी रात गणेश पंडाल पर पथराव कर घर में घुसे मुस्लिम लोग, सुबह चल गया बुलडोजर!

गांधी नगर: गुजरात के सूरत के सैयदपुरा इलाके में रविवार रात गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत सोमवार दोपहर को कई आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। बता दें, रविवार देर रात छह युवकों ने ‘वरियावी चा राजा’ के गणेश पंडाल पर पत्थर फेंके थे, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई।

28 लोग गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें चार वयस्क और दो नाबालिग शामिल थे। इस बीच आरोपियों के परिवार और उनके समुदाय के सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने लगे, जिससे दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में लिया है।

सूरत पुलिसने गणेशजी की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने वाले असामाजिक तत्वों को आधी रात को घर घर जाकर ताला तोड़कर उनको ढूंढ निकाला ।गृह राज्य मंत्रीने सभी गणेश भक्तो को कहा था सूरज की पहली किरण निकलने से पहले सभी असामाजिक तत्वों को पकड़ लेंगे
Great job #Surat police & @sanghaviharsh pic.twitter.com/VpGqZa6YPC

— Vrajesh Unadkat (@unadkat_vrajesh) September 8, 2024

1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

पथराव की घटना उस समय हुई जब आरोपी एक टेम्पो में सवार होकर आए थे और भागने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि आयोजकों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके बाद सोमवार सुबह स्थिति को काबू में किया गया और पुलिस की मौजूदगी में पंडाल में सुबह की आरती भी की गई।

Muslims pelted stones on Ganesh Pandal in Syedpura, Surat Gujarat.

After outrage from Hindu side, police got into action and nabbed 27 culprits in the night itself

Police did good servicing of them, while Gujarat HM Harsh Sanghvi did Puja in the same Pandal pic.twitter.com/IJRjv0a4RP

— Ninda Turtle (@NindaTurtles) September 9, 2024

पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब काबू में है और पुलिस इलाके में लगातार निगरानी कर रही है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि इस मामले में 6 आरोपियों समेत 27 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: किन्नर के घर हो रहा था लड़की का रेप, परिजन पहुंचे तो खून से लथपथ रो रही…

Tags

Ganesh Utsav 2024Ganesh Utsav SuratgujratinkhabarSayedpura PathravSayedpura SuratStone Pelting In SuratsuratSurat Ganesh Pandal Stone Pelting
विज्ञापन