Inkhabar logo
Google News
गणेश चतुर्थी के जुलूस पर पत्थरबाजी, हंगामा होने पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस

गणेश चतुर्थी के जुलूस पर पत्थरबाजी, हंगामा होने पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस

नई दिल्ली: राम नवमी से दुर्गापूजा तक हर त्योहार में हमें शोभा यात्रा और जुलूसों पर पत्थरबाजी होने की खबर मिलती है। इस बार भी मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार रात पथराव की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने जुलूस में चल रहे युवक पर पत्थर फेंक दिया। जुलूस में चल रहे युवक को पत्थर लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग दोबत्ती थाने पर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

थाने पर मौजूद हिंदू संगठन पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शन में हंगामा होने लगा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया।

मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की

रतलाम के मोचीपुरा में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हुआ। विवाद के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना पुलिस ने दोबत्ती चौराहे और छत्रीपुर पर आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं, मोचीपुरा इलाके में गुस्साई भीड़ ने कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की। कई मोटरसाइकिलें सड़कों पर गिरती नजर आई।

ये भी पढ़ेः-कभी हर कदम पर BJP का साथ देने वाले पटनायक अब बने कट्टर विरोधी! इस ऐलान से मोदी सरकार परेशान

शांति से पहले संवाद नहीं…शाह ने PAK को लताड़ा, पकिस्तान से बातचीत पर साफ किया रुख

Tags

Breaking NewsGanesh Murti processionhindi newsinkhabarmadhya pradeshStone pelting in MP
विज्ञापन