सांप्रदायिक तनाव के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन पर हुआ पथराव, 150 से अधिक के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में 26 सितंबर को रेलवे स्टेशन पर दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद 27 सितंबर को भी तनावपूर्ण माहौल है. यह विवाद तब हुआ जब एक समुदाय विशेष की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए देहरादून आई, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर दोनों समुदायों के लोग पहुंचे और मामला बिगड़ गया. वहीं मामला बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

प्रेमी से मिलने के कारण हुई विवाद

आपको बता दें कि बदायूं के रहने वाली एक किशोरी जो अपने प्रेमी से मिलने के लिए गुरुवार देर शाम देहरादून आई थी, वो देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंची. वहीं प्रेमी भी बदायूं का ही रहवे वाला है जो सेलाकुई में काम करता है. वो भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. इसके बाद इस बात की जानकारी दोनों समुदायों के लोगों को मिल गई, जिसके बाद मामला बिगड़ गया. कुछ ही देर में दोनों समुदायों के लोग एक समुदाय के लोग भारी संख्या में स्टेशन पर इकट्ठे हो गए.

दोनों पक्षों के बीच हुई पथराव

वहीं तनाव बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालत काफी बिगड़ गई. यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस की गाड़ी समेत कई अन्य वाहन इसमें क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि कई लोग चोटिल भी हुए हैं. इस दौरान पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश की तो उन पर भी पथराव कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने 150 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Tags

dehradun newsDehradun policeDehradun Railway StationDehradun Railway Station Communal Clashuttarakhand news"
विज्ञापन