Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 2.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर गिरफ्तार

UP: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 2.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपए के तस्कर को पकड़ा है और दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यूपी STF और बरेली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन यूपी एसटीएफ और बरेली पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो ड्रग्स तस्करों को […]

Advertisement
एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 2.5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर गिरफ्तार
  • June 11, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पर पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपए के तस्कर को पकड़ा है और दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

यूपी STF और बरेली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

यूपी एसटीएफ और बरेली पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे 2.5 करोड़ रुपए के ड्रग्स की बरामदी भी हुई है. बता दें कि मेरठ एसटीएफ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये गैंग मुरादाबाद, मेरठ और बरेली समेत दूसरे जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करता है.

झारखंड और नेपाल से आता था माल

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गैंग ने ड्रग्स का खेप झारखंड से लाया था. वहीं इससे पहले कई बार नेपाल से भी ड्रग्स के कई खेप लाकर यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किए जा चुके हैं.

ढाई करोड़ के 2780 ग्राम ड्रग्स की बरामदगी

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपियों के नाम संतराम और लालराम निवासी खनील बाधा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के रहने वाले है. इस बार दोनों के पास से 2780 ग्राम ड्रग्स की बरामदी की गई है. इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है. इसके अलावा आरोपियों के पास से 5500 रुपए, एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

Advertisement