पिस्टल लेकर भीड़ के पीछे दौड़े STF चीफ़ अमिताभ, फिर भी नहीं रुके हिंदू, योगी की पुलिस हुई लाचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया है। गाड़ियां जलाई जा रही है। भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिख रही है। […]

Advertisement
पिस्टल लेकर भीड़ के पीछे दौड़े STF चीफ़ अमिताभ, फिर भी नहीं रुके हिंदू, योगी की पुलिस हुई लाचार

Pooja Thakur

  • October 14, 2024 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया है। गाड़ियां जलाई जा रही है। भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिख रही है। हालात गंभीर होता देखकर 6 जिलों की पुलिस फोर्स और PAC तैनात की गई है।

पिस्टल लेकर दौड़े STF चीफ़

इधर सीएम योगी ने एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को बहराइच भेजा है। उन्होंने आगजनी पर उतरे भीड़ को समझाया लेकिन वो नहीं माने तो हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ पड़े। हालांकि पुलिस का खौफ लोगों में नहीं दिख रहा। हिंसक हो रही भीड़ आरोपियों के एनकाउंटर का मांग कर रही है। हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद है।

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 20 राउंड फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।

 

उग्र हिंदू को शांत करने में योगी के छूटे पसीने! सीधा डिमांड- ठोक दो या फिर निपट लेंगे

Advertisement