Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • DDA पार्क में लगने जा रही रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

DDA पार्क में लगने जा रही रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाही ईदगाह के पास DDA पार्क में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगने जा रही है.

Advertisement
Rani Laxmibai statue
  • October 3, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाही ईदगाह के पास DDA पार्क में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगने जा रही है. देर रात DDA पार्क में प्रतिमा को शिफ्ट किया गया है, जहां सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है, प्रतिमा स्थापित करने के लिए सीमेंट और ईंट के तीन बेस तैयार किए गए हैं जो अभी गीले हैं. बेस सूखने के बाद रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. DDA के पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के साथ उनके दो सेनापतियों की प्रतिमा भी लगाई जानी है, जिसके लिए बेस बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि शाही ईदगाह कमेटी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने को लेकर विरोध किया था.

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

इसको लेकर शाही ईदगाह कमेटी का कहना था कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है, हालांकि इसको लेकर अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है. वहीं DDA पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का काम लगातार जारी है, यहां दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते को घेरा लगाकर बंद कर दिया है. पुलिस किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार है. इलाके में पुलिस ने धारा 163 लागू की है यानी इस इलाके में जुलूस और प्रदर्शन पर रोक है.

पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते बंद

आपको बता दें कि हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया है. पुलिस को सुरक्षा इंतजाम इसलिए करना पड़ा है, क्योंकि लोगों ने यहां पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. डीडीए पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाए जाने को लेकर शाही ईदगाह कमेटी ने विरोध किया था.

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां

Advertisement