कोलकाता। विद्यालय में बच्चों को बंधक बनाने के मामले पर स्थानीय एसपी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं। आरोपी के परिवार में थी समस्या एसपी प्रदीप कुमार यादव ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि, ‘स्कूल में बाहरी व्यक्ति घुस गया […]
कोलकाता। विद्यालय में बच्चों को बंधक बनाने के मामले पर स्थानीय एसपी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं।
एसपी प्रदीप कुमार यादव ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि, ‘स्कूल में बाहरी व्यक्ति घुस गया था। हमें बाद में ये सूचना मिली कि उसके पास हथियार भी है। सारे विद्यार्थी सुरक्षित हैं, पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी को पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या थी। इसके कारण उसने ऐसी हरकत की।’
पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति ने स्कूल में जाकर कक्षा सात के बच्चों को बंधक बना लिया था। उसने बच्चों को बंदूक के दम पर बंधक बनाया था। हालांकि अब सूचना मिलने पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया है।
बता दें कि बच्चों को बंधक बनाने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर लिया है। पश्चिम बंगाल में मालदा के एक विद्यालय से एक बड़ी घटना सामने आई थी। यहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने कक्षा 7 के विद्यार्थियों को बंदूक की दम पर बंधक बना लिया था। अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।