Ram Rahim gets Z-Plus security: रेप मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को खट्टर सरकार ने दी जेड प्लस सुरक्षा

Ram Rahim gets Z-Plus security

चंडीगढ़, Ram Rahim gets Z-Plus security दुष्कर्म और हत्या के मामलें में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हरियाणा सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है. राम रहीम इनदिनों फरलो (furlough) पर जेल से बाहर है. सरकार ने उनकी सिक्योरिटी इस वजह से बड़ाई है क्योकि राम रहीम को खालिस्तानियों से जान से मारने की धमकी मिली हुई है. CID की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सरकार ने यह सुरक्षा प्रदान की है.

डेरा चीफ का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं- सीएम खट्टर

राम रहीम विधानसभा चुनाव से पहले 21 दिन के लिए फरलो (furlough) पर जेल से बाहर है. उन्हें 27 फ़रवरी को जेल में खुद को सरेंडर करना है. चुनाव से पहले राम रहीम को मिली फरलो पर विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए थे. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि डेरा सच्चा सौदा के बड़ी संख्या में यूपी और पंजाब में अनुयायी है, और ऐसे समय में राम रहीम को जेल से बरी करना चुनाव को प्रभावित कर सकता है. वहीँ इसपर पंजाब के समाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सोहाली ने एक याचिका भी दायर की थी. याचिका में कहा गया कि राम-रहीम पहले से ही पंजाब के कुछ इलाकों में प्रभाव का दावा कर करता रहा है, ऐसे में डेरा प्रमुख की रिहाई से प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर गलत प्रभाव प्रभाव डाल सकती है. हलाकि विपक्ष के द्वारा उठाए गए सभी सवालों पर सीएम खट्टर ने कहा था कि राम रहीम को मिली राहत का पंजाब चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Tags

Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram RahimGurmeet Ram RahimharyanaHaryana GovernmentKhalistan supportersz plus security
विज्ञापन