नई दिल्ली. दुनिया भर में 20 नवंबर को ”वर्ल्ड टॉयलट डे” मनाया गया. इस मौके पर आईआईटी दिल्ली के दो छात्रों ने यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से महिलाओं को बचाने के लिए ‘स्टैंड एंड पी’ डिवाइस तैयार किया है जिसे सोमवार को लॉन्च किया गया है. सैनिटेशन फॉर विमेन (SanFe) नामक इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 10 रुपए है. हालांकि यह बस एक बार इस्तेमाल हो सकेगा. छात्रों ने इस डिवाइस को #StandUpForYourself कैंपेन के साथ लॉन्च किया है. कैंपेन के तहत डिवाइस के 1 लाख से अधिक सैंपल देशभर की महिलाओं बांटे जाएंगे.
गौरतलब है कि आईआईटी के छात्र अर्चित अग्रवाल और हैरी सहरावत का यह योगदान महिलाओं को यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी कई गंदी बीमारियों से बचाव करेगा. यह सभी बीमारियां गंदे पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल करने से फैलती हैं. आकड़ों की मानें तो ऐसे गंदे बाथरूम का इस्तेमाल करने वाली हर दो में से एक महिला इंफेक्शन की शिकार हो जाती है. इसी को ध्यान रखते हुए छात्रों ने यह डिवाइस तैयार किया है. डिवाइस की मदद से महिलाएं टॉयलेट सीट से उचित दूरी बनाकर टॉयलेट का इस्तेमाल कर बीमारियों से दूर रह सकेंगी.
डिवाइस को लेकर छात्र अर्चित कहते हैं कि जब वे फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट तो एक प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें यह आइडिया आया. प्रोजेक्ट भारत के पब्लिक टॉयलेट के हालात को लेकर था. छात्रों ने जब इसपर सर्वे किया तो पाया कि पब्लिक टॉयलेट इतने गंदे होते हैं कि महिलाओं का उनमें अंदर जाना बेहद मुश्किल है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन में अर्चित की सर्वे रिपोर्ट को सपोर्ट करता है. अर्चित ने बताया कि इस डिवाइस का इस्तेमाल आसानी से मेट्रो, एयरपोर्ट, ऑफिस, कॉलेज और किसी सार्वजनिक टॉयलेट में आराम से किया जा सकेगा.
अब पब्लिक प्लेस में खड़े होकर पेशाब करेंगी महिलाएं!
अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद अब टॉयलेट 2 की बारी, जुलाई को होगी रिलीज
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…