Stand & Pee Device Launch on World Toilet Day: 20 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड टॉयलट डे मनाया गया. इसी मौके पर दिल्ली आईआईटी के छात्रों ने महिलाओं की सेहत की सुरक्षा को लेकर कुछ अलग ही कारनामा कर दिखाया. दरअसल छात्रों ने सैनिटेशन फॉर विमेन (SanFe) नामक एक डिवाइस लॉन्च किया है. महिलाओं के लिए तैयार किया गया यह एक 'स्टैंड एंड पी' डिवाइस है. गंदे टॉयलेट में महिलाएं इसका इस्तेमाल कर गंदी बीमारियों और इंफेक्शन्स से बच सकेंगी.
नई दिल्ली. दुनिया भर में 20 नवंबर को ”वर्ल्ड टॉयलट डे” मनाया गया. इस मौके पर आईआईटी दिल्ली के दो छात्रों ने यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से महिलाओं को बचाने के लिए ‘स्टैंड एंड पी’ डिवाइस तैयार किया है जिसे सोमवार को लॉन्च किया गया है. सैनिटेशन फॉर विमेन (SanFe) नामक इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 10 रुपए है. हालांकि यह बस एक बार इस्तेमाल हो सकेगा. छात्रों ने इस डिवाइस को #StandUpForYourself कैंपेन के साथ लॉन्च किया है. कैंपेन के तहत डिवाइस के 1 लाख से अधिक सैंपल देशभर की महिलाओं बांटे जाएंगे.
गौरतलब है कि आईआईटी के छात्र अर्चित अग्रवाल और हैरी सहरावत का यह योगदान महिलाओं को यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी कई गंदी बीमारियों से बचाव करेगा. यह सभी बीमारियां गंदे पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल करने से फैलती हैं. आकड़ों की मानें तो ऐसे गंदे बाथरूम का इस्तेमाल करने वाली हर दो में से एक महिला इंफेक्शन की शिकार हो जाती है. इसी को ध्यान रखते हुए छात्रों ने यह डिवाइस तैयार किया है. डिवाइस की मदद से महिलाएं टॉयलेट सीट से उचित दूरी बनाकर टॉयलेट का इस्तेमाल कर बीमारियों से दूर रह सकेंगी.
https://www.youtube.com/watch?v=53GF93Ij6yM
Finding a clean washroom is not so easy in India. With Sanfe you don't need to worry about washroom condition anymore, #Sanfe allows you to stand and pee comfortably.
buy online – https://t.co/z19w6YiQek#woman #toilets #hygiene #Sanitation #care #PeeSafe #StandUpForYourSelf pic.twitter.com/NiPiFcHn3d— SanfeIndia (@SanfeWomen) September 30, 2018
Elderly women find semi-squatting to urinate immensely painful. Sanfe makes urination comfortable for elderly women. 👵
Buy here – https://t.co/z19w6YiQek#InternationalDayOfElderlyPeople #OldAge #SpreadHappiness #Sanfe #StandUpForYourSelf pic.twitter.com/DE7nwzbsXW— SanfeIndia (@SanfeWomen) October 1, 2018
Young women know its time now to break the everlasting biological shackles and uplift their scenario in the country. Girls empowering themselves with #Sanfe. Buy your purchase NOW on Amazon – https://t.co/QlA79fy5Xu#StandUpForYourself #toilets #hygiene #EmpoweringWomen pic.twitter.com/wHNXfwtVBH
— SanfeIndia (@SanfeWomen) November 17, 2018
डिवाइस को लेकर छात्र अर्चित कहते हैं कि जब वे फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट तो एक प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें यह आइडिया आया. प्रोजेक्ट भारत के पब्लिक टॉयलेट के हालात को लेकर था. छात्रों ने जब इसपर सर्वे किया तो पाया कि पब्लिक टॉयलेट इतने गंदे होते हैं कि महिलाओं का उनमें अंदर जाना बेहद मुश्किल है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन में अर्चित की सर्वे रिपोर्ट को सपोर्ट करता है. अर्चित ने बताया कि इस डिवाइस का इस्तेमाल आसानी से मेट्रो, एयरपोर्ट, ऑफिस, कॉलेज और किसी सार्वजनिक टॉयलेट में आराम से किया जा सकेगा.
अब पब्लिक प्लेस में खड़े होकर पेशाब करेंगी महिलाएं!
अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद अब टॉयलेट 2 की बारी, जुलाई को होगी रिलीज