Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SSA Delhi Recruitment 2019: दिल्ली में 636 शिक्षक पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन @ edudel.nic.in

SSA Delhi Recruitment 2019: दिल्ली में 636 शिक्षक पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन @ edudel.nic.in

SSA Delhi Recruitment 2019: दिल्ली सरकार ने 636 शिक्षकों के पद भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. आवेदन की आखिरी तिथी 13 जनवरी है. उससे पहले अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
SSA Delhi Recruitment 2019
  • January 11, 2019 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSA Delhi Recruitment 2019: दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली के स्कूलों के लिए शिक्षकों के 636 पद पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती प्राथमिक स्कूल टीचर (PST) 115 पद और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) 521 पद के लिए है. शिक्षक पद के लिए आवेदन सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट @ edudel.nic.in के जरिए अपना आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. नियुक्ति के संबंध में अहम जानकारियों को जानिए यहां.

दिल्ली में शिक्षक पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथी 13 जनवरी है. 13 जनवरी की शाम पांच बजे से पहले आवेदन किए जाएगे. 

दिल्ली में प्राथमिक स्कूल टीचर के पदों का विवरण-
दिल्ली पूर्वी – 21
दिल्ली उत्तरी पूर्वी – 26
दिल्ली उत्तरी – 8
दिल्ली उत्तरी पश्चिम ए – 2
दिल्ली उत्तरी पश्चिम बी – 14
दिल्ली पश्चिमी ए – 3
दिल्ली पश्चिमी बी – 12
दिल्ली दक्षिणी पश्चिमी ए – 2
दिल्ली दक्षिणी पश्चिमी बी – 3
दिल्ली दक्षिणी – 17
दिल्ली सेंट्रल – 7
कुल पद – 115

दिल्ली में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पदों की भर्ती का विवरण –

दिल्ली ईस्ट – दिल्ली ईस्ट में टीजीटी के लिए कुल 32 पदें हैं. इसमें अंग्रेजी (11), गणित (2), हिंदी (3), संस्कृत (4), विज्ञान (9), समाज (3) शिक्षक पद पर भर्ती निकाली गई है.

दिल्ली नॉथ ईस्ट – दिल्ली नॉर्थ ईस्ट में टीजीटी की कुल 87 पदें हैं. जिसमें अंग्रेजी (18), गणित (7), हिंदी (18), संस्कृत (11), विज्ञान (17), समाज (14), उर्दु (2) पद हैं.

दिल्ली नॉर्थ- कुल पद – 12, गणित (2), हिंदी (6), संस्कृत (1), विज्ञान (2), समाज (1)

दिल्ली नॉर्थ वेस्ट ए – कुल पद – 58, अंग्रेजी (12), गणित (15), हिंदी (6), संस्कृत (8), विज्ञान (11), समाज (4), उर्दु (2)

दिल्ली नॉर्थ वेस्ट बी – कुल पद – 85, अंग्रेजी (17), मैथ (11), हिंदी (19), संस्कृत (15), विज्ञान (10), समाज (13)

दिल्ली वेस्ट ए – कुल पद – 8, अंग्रेजी (1), हिंदी (4), संस्कृत (1), विज्ञान (2)

दिल्ली वेस्ट बी – कुल पद – 81, अंग्रेजी (9), गणित (18), हिंदी (15), संस्कृत (15), विज्ञान (15), समाज (9)

दिल्ली साउथ वेस्ट ए – कुल पद -7, अंग्रेजी (2), गणित (3), हिंदी (1), विज्ञानननन (1)

दिल्ली साउथ वेस्ट बी – कुल पद – 73, अंग्रेजी (15), मैथ (15), हिंदी (10), संस्कृत (15), विज्ञान (4), समाज (14)

दिल्ली साउथ – कुल पद – 75, अंग्रेजी (9), गणित (9), हिंदी (16), संस्कृत (19), विज्ञान (11), समाज (11)

नई दिल्ली – कोई पद नहीं

सेंट्रल दिल्ली – कुल पद – तीन, अंग्रेजी (1), उर्दू (2)

शिक्षक पद के लिए शौक्षणिक योग्यता
प्राथमिक शिक्षकों के लिए इंटरमीडिएयट की डिग्री और दो साल की टीचर एजुकेशन की डिग्री, जबकि टीजीटी पद के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री.

RRB Group D Answer Key 2018: आज जारी होगी आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड @ rrbcdg.gov.in 

SSC Recruitment 2019: जनवरी से मार्च 2019 तक की एसएससी की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल, देखें @ ssc.nic.in 

Tags

Advertisement