November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर
JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर

JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : November 3, 2024, 3:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संडे मार्केट में रविवार दोपहर ग्रेनेड धमाका हुआ। इस धमाके में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ। धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

कल हुआ था एनकाउंटर

सूत्रों का यह भी कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कल यानी शनिवार को श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर उस्मान को मार गिराया था। उस्मान को लश्कर कमांडर सज्जाद गुल का दाहिना हाथ माना जाता था। उस्मान का कोड नाम “छोटा वालिद” था।उसे लश्कर-ए-तैयबा की ओर से कश्मीर का सबसे सीनियर कमांडर माना जाता था। उस्मान के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

आतंकियों से निपटने के लिए सेना तैयार

पिछले 48 घंटों में कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इन मुठभेड़ों में श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। आतंकी यहां हर दिन घुसपैठ की कोशिश करते हैं और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षाबल हमेशा तैयार रहते हैं।

ये भी पढ़ेः- भारतीय कंपनियों पर बैन लगा रहा अमेरिका, बाइडेन की गलती कमला को पड़ेगी भारी, मोदी देंगे करारा जवाब

गिरने वाली है मोदी सरकार! नायडू-नीतीश करने वाले हैं खेला, मौलाना अरशद मदनी ने कह दी ये बड़ी बात

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन