जयपुर. राजस्थान इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, इसी बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, यहाँ एक महिला मैनेजर की होशियारी और साहस से बैंक में 30 लाख रुपये की लूट होते-होते बच गई. इसके बाद महिला बैंक मैनेजर ने बदमाश को ऐसा सबक सिखाया जिसके बाद वो […]
जयपुर. राजस्थान इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, इसी बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, यहाँ एक महिला मैनेजर की होशियारी और साहस से बैंक में 30 लाख रुपये की लूट होते-होते बच गई. इसके बाद महिला बैंक मैनेजर ने बदमाश को ऐसा सबक सिखाया जिसके बाद वो शायद ही कभी लूट करने के बारे में सोचे.
Brave rmgbank staff foiled loot in Sri Ganganagar
Rmgbank is my bank I retired 2018 pic.twitter.com/V2v0HtnLjK— Radhey Shyam Daroga🇮🇳 (@rsdaroga) October 15, 2022
बीते दिनों यहाँ लूट के इरादे से राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में घुसे बदमाश का महिला बैंक मैनेजर ने डटकर सामना किया. जैसे ही एक बदमाश उनके पास चाकू दिखाते हुए लूट के लिए आया, वैसे ही उन्होंने टेबल पर पड़ी कैंची से उस पर हमला कर दिया. उनके इस वार से बदमाश हड़बड़ा गया और बैंक के अन्य कर्मचारियों ने उसे धर दबोचा. मामला जवाहरनगर के इंद्रावटिका इलाके का है, फ़िलहाल आरोपी की पहचान हो गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय लवीश अरोड़ा के रूप में हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लविश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की ये हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसके बाद लोग महिला बैंक कर्मी की तारीफ कर रहे हैं.
बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया कि शनिवार के दिन आरोपी चाकू लेकर अचानक से बैंक के अंदर आ घुसा, वो लूट के इरादे से ही आया था इसीलिए उसने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था. बदमाश ने चाकू दिखाकर बैंककर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की लेकिन जैसे ही वह पैसे लूटने के लिए महिला बैंक मैनेजर के पास गया तो उन्होंने टेबल पर पड़ी कैंची से उस पर हमला कर दिया और बैंक के तीस लाख रुपये बचा लिए.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान