नई दिल्ली: जदयू की अग्रिम पंक्ति में शुक्रवार को बड़ा बदलाव हुआ है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब यह जिम्मेदारी बिहार के सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा है कि आपको जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. पार्टी की कमान सदैव आपके पास रहनी चाहिए. पूर्व अध्यक्ष लल्लन सिंह को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा दीजिए।
जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज होने वाली है, जिसमें कार्यकारिणी की बैठक में किए गए फैसलों का अनुमोदन लेने की संभावना है. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ललन सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक में बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं इसीलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके अनुसार ललन सिंह ने सीएम से अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इस संबंध में जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए सीएम को धन्यवाद करने का एक प्रस्ताव, संसद से 147 सांसदों को निलंबित किए जाने का एक निंदा प्रस्ताव और एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया. उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…