भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, दरअसल यहां एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी कि उसके इलाके की एक नाश्ते की दुकान में समोसा खरीदने पर चटनी, प्लेट और चम्मच नहीं दी जाती है. अब सोशल मीडिया पर लोग ग्राहक की इस शिकायत पर खूब चटखारे ले रहे है.
दरअसल, वंश बहादुर नाम के एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि ‘छतरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसा नाम से एक दुकान है और यहां जो समोसा पैक करवाने पर कटोरी-चम्मच और चटनी नहीं दी जाती. इसलिए आप कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं.’
बता दें कि यह मामला 30 अगस्त का है, बस स्टैंड और शहर के बीचों-बीच होने से राकेश समोसा की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से देर रात तक देखने को मिलती है. वंश बहादुर 30 अगस्त के दिन दुकान पर समोसा लेने गया था. समोसा पैक करने वाले कर्मचारी ने उसे चम्मच-कटोरी नहीं दी, जिसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत कर दी.
इस अजीबोगरीब शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार भी किया गया, लेकिन करीब 5 दिनों तक माथापच्ची करने के बाद 5 सितंबर को शिकायत को बंद कर दिया गया और इस संबंध में कोई भी कदम नहीं उठाए गए. इसके साथ ही टिप्पणी लिखी गई कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर आपके द्वारा ऑनलाइन दर्ज शिकायत मांग/सुझाव से संबंधित होने के कारण शिकायत को बंद कर दिया गया है.
ये मामला सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ यूज़र्स इस शिकायत के चटकारे ले रहे रहे हैं तो कुछ लोग समोसे वाले पर सवाल भी उठा रहे हैं.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…