नई दिल्ली, दुबई से मदुरै जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट बोइंग बी737 मैक्स विमान के पहिये में खराबी आने के बाद फ्लाइट में देरी हो गई. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, बता दें स्पाइसजेट के किसी विमान में 24 दिनों में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है. इस घटना के बाद एयरलाइन कंपनी की हर जगह किरकिरी हो रही है.. हालांकि कंपनी की ओर से सफाई दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बोइंग B737 मैक्स विमान ने सोमवार को मंगलुरु-दुबई उड़ान का संचालन किया, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि विमान के उतरने के बाद, जब निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि विमान के आगे के पहिये में खराबी थी. अधिकारियों ने बताया कि खराबी का पता चलते ही इंजीनियर ने विमान को रोकने का फैसला किया और स्पाइसजेट ने दुबई-मदुरै की वापसी उड़ान संचालित करने के लिए मुंबई से दुबई के लिए एक अन्य विमान भेजा. एयरलाइन ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि “अंतिम समय में तकनीकी समस्या” के कारण उड़ान में देरी हुई.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, “11 जुलाई 2022 को दुबई से मदुरै के लिए चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG23 अंतिम समय में तकनीकी समस्या की वजह से देरी से संचालित हुई, हालांकि वैकल्पिक विमान की तत्काल व्यवस्था की गई जो यात्रियों को भारत वापस ले आई. किसी भी एयरलाइन के साथ उड़ान में देरी हो सकती है, ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रश्न उठा हो.
बता दें ये 24 दिन में ये स्पाइसजेट के विमान में खराबी की 9वीं घटना है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार
फतेहपुर के नौरेयाखेड़ा में शुक्रवार रात एक विवाहिता ने अपने कमरे में टीनशेड के एंगल…
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है…
पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। हार्ट अटैक…
मध्य प्रदेश के गुना जिले में 10 साल का सुमित नाम का बच्चा बोरवेल में…
हजारे ने कहा कि "2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने देश की…
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में 29 से 30 दिसंबर को घने…