Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जब एम्बुलेंस ने ही ले ली मरीज़ की जान, परखच्चे उड़े ; वीडियो में देखें खौफनाक मंज़र

जब एम्बुलेंस ने ही ले ली मरीज़ की जान, परखच्चे उड़े ; वीडियो में देखें खौफनाक मंज़र

उडुपी, कर्नाटक के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर सड़क हादसे का खौफनाक मंज़र सामने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार एंबुलेंस रपट गई और कुछ ही पलों में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. इस एम्बुलेंस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है, मरने […]

Advertisement
जब एम्बुलेंस ने ही ले ली मरीज़ की जान, परखच्चे उड़े ; वीडियो में देखें खौफनाक मंज़र
  • July 20, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उडुपी, कर्नाटक के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर सड़क हादसे का खौफनाक मंज़र सामने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार एंबुलेंस रपट गई और कुछ ही पलों में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. इस एम्बुलेंस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एबुंलेंस में सवार एक मरीज समेत तीन लोग हैं, जबकि एक टोल कर्मी की भी हादसे में मौत हो गई है.

इस तरह हुआ हादसा

कर्नाटक के उडुपी जिले में बिंदूर के पास एक मरीज और दो परिचारकों को ले जा रही एक एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और एक टोल बूथ से टकरा गई, जिसमें एबुंलेंस में सवार एक मरीज समेत तीन लोग और एक टोल कर्मी की मौत हो गई और ऐम्बुलेंस का चालक भी घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, टोल बूथ पर एक सीसीटीवी में इस खौफनाक हादसे का वीडियो कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा बारिश में एंबुलेंस के रपटने के कारण हुई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ लोग जो सुरक्षा गार्ड और टोल ऑपरेटर हैं, एम्बुलेंस को रपटते हुए देखकर प्लास्टिक बैरिकेड्स हटाने के लिए भाग रहे हैं.

टोल कर्मी की भी मौत

फुटेज में दिखाया गया है कि टोल प्लाजा से पहले एक गार्ड ने दो बैरिकेड्स को सफलतापूर्वक हटा दिया लेकिन आखिरी बैरिकेड को हटाने के चक्कर में वह भी एंबुलेंस की चपेट में आ गया और इस हादसे में उसकी ही मौत हो गई.

इस घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग एम्बुलेंस चालक को ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट

Advertisement