नई दिल्ली: छठ महापर्व के लिए अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिल्ली, मुंबई, पटना और सूरत जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है। बता दें ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को बैठने और खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। दिल्ली के आनंद […]
नई दिल्ली: छठ महापर्व के लिए अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिल्ली, मुंबई, पटना और सूरत जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है। बता दें ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को बैठने और खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। दिल्ली के आनंद विहार से लेकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक हर जगह यात्री अपनी-अपनी ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मायानगरी मुंबई में भीड़ का आलम ऐसा है कि लोग दरवाजों पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं।
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के अवसर पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष टेंट लगाए गए हैं। यात्रियों को यहां घंटों ट्रेन का इंतज़ार करना पड़ रहा है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी पवन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि यात्री दरवाजों पर लटके हुए सफर करने पर मजबूर हैं। इस दौरान खचाखच भरी ट्रेनों के कारण यात्रियों को सफर में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेनें देरी से चलने के कारण परेशान हैं। कई यात्री घंटों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन समय पर ट्रेन न मिलने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छठ महापर्व के लिए बिहार और आसपास के इलाकों में जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से प्लेटफार्म पर जगह कम पड़ गई है। ‘
इसके अलावा गुजरात के सूरत स्थित उधना रेलवे स्टेशन पर भी बिहार लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही हैं। सूरत से पटना जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ना-उतरना मुश्किल हो गया है और कई लोग गंदगी और अव्यवस्था को लेकर भी नाराज़ भी दिखाई दे रहे है. बता दें रेलवे प्रशासन ने भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. हालांकि यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी राहत नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन वाले नियमों की उड़ी धज्जियां, SC ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार