Special Train: विशाखापत्तनम तक दौड़ेगी बनारस-संबलपुर ट्रेन, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Banaras Sambalpur Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन पर बनारस-संबलपुर-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के विशाखापत्तनम तक विस्तार को 20 नवंबर को हरी झंडी दिखाई है. वहीं संबलपुर से विशाखापत्तनम के लिए ट्रेन को रवाना किया गया जो विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी. इस ट्रेन के नियमित की सेवा 22 नवंबर […]

Advertisement
Special Train: विशाखापत्तनम तक दौड़ेगी बनारस-संबलपुर ट्रेन, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Deonandan Mandal

  • November 21, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

Banaras Sambalpur Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन पर बनारस-संबलपुर-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के विशाखापत्तनम तक विस्तार को 20 नवंबर को हरी झंडी दिखाई है. वहीं संबलपुर से विशाखापत्तनम के लिए ट्रेन को रवाना किया गया जो विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी. इस ट्रेन के नियमित की सेवा 22 नवंबर से विशाखापत्तनम से शुरू होगी, जबिक 23 नवंबर से बनारस से शुरू होगी।

विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित होगा संबलपुर जंक्शन

इस अवसर पर रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि संबलपुर जंक्शन को तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और इसका डिजाइन भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम संबलपुर, वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) और बुर्ला के छात्रों द्वारा तैयार किया जाएगा।

ओडिशा के लिए बजट में बढ़ोतरी

वैष्णव ने कहा कि ओडिशा के लिए रेलवे बजट के आवंटन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के दूसरे कार्यकाल की तुलना में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अधिक वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लिए रेलवे बजट में वार्षिक आवंटन आठ सौ करोड़ रुपये से बढ़ाकर दस हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसी दौरान वहां मौजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि केंद्र ने पिछले 9 वर्ष में ओडिशा को 18 लाख करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया है, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में सिर्फ तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement