नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र जारी है। आज दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल के भाषण के बीच में पूर्व सीएम आतिशी समेत आप के अन्य नेता हल्ला मचाने लगे। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सबको सदन से बाहर कर दिया। उन्हें पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 AAP विधायकों को निलंबित कर दिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
इससे पहले सोमवार को सभी नवनिर्वाचित 70 विधायकों ने अपने पद की शपथ ली। पूर्व सीएम आतिशी ने सदन में रेखा गुप्ता से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हाथ मिलाकर नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अभिवादन किया।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करने पर विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। हमने सीएम से कहा कि जो पहली कैबिनेट का वादा था। मोदी जी ने जो गारंटी दी थी वो वादा तो आपने तोड़ दिया है। अब हम उम्मीद करते हैं कि 8 मार्च को 2500 रुपए की पहली किश्त दिल्ली की हर महिला के खाते में आ जायेगा हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।