Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव के बीच सपा को लगा झटका, आखिर प्रदेश सचिव ने क्यों दिया इस्तीफा?

लोकसभा चुनाव के बीच सपा को लगा झटका, आखिर प्रदेश सचिव ने क्यों दिया इस्तीफा?

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर नवरत्नों से घिरे रहने का आरोप लगाया. प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव के बीच सपा को लगा झटका, आखिर प्रदेश सचिव ने क्यों दिया इस्तीफा?
  • May 7, 2024 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर नवरत्नों से घिरे रहने का आरोप लगाया.

प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि स्वयंभू नवरत्नों के कारण पार्टी का ज़मीनी कार्यकर्ता उपेक्षित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. उन लोगों से अखिलेश यादव घिरे हैं जिनकी राजनीति उनकी कृपा पर निर्भर है. ऐसे में समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है. बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह बब्बू अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सपा को लगा झटका

आपको बता दें कि प्रदीप सिंह बब्बू लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं और दो दशकों से सपा के साथ जुड़े हुए हैं. सपा में वो प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी नौजवानों में अच्छी पकड़ है. प्रदीप सिंह बब्बू के साथ मो. हारुन राईन और सपा नेता कुंवर हर्षित राजवीर ने भी इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़े-

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद

Advertisement