Inkhabar logo
Google News
सपा ने कांग्रेस को दिखा दी औकात, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ली चुटकी

सपा ने कांग्रेस को दिखा दी औकात, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ली चुटकी

नई दिल्ली: यूपी की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के बीच अभी तक सीट बंटवारे की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि यूपी उपचुनाव में सपा आठ और कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी बीच कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर चुटकी ली है.

प्रमोद कृष्णम की एक्स पोस्ट

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा कि NC के बाद आज सपा ने भी कांग्रेस को उसकी औकात बता दी. उनकी इस बात को यूपी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन ने इंडिया गठबंधन में उसकी छवि खरब कर दी है.

NC के बाद आज “SP”
ने भी “कांग्रेस” को उसकी “हैसियत”
बता दी. @OmarAbdullah @yadavakhilesh @RahulGandhi @INCIndia

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 17, 2024

गठबंधन पर सपा का रुख

सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यूपी उपचुनाव के लिये हुए समझौते के तहत अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के अलावा गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसका मतलब ये साफ है कि यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट आई है. वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इसके बारे में कोई जानकारी नही है. बता दें कांग्रेस पार्टी पांच सीट की मांग कर रही थी.

वहीं सपा ने 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सपा ने सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, करहल सीट से तेज प्रताप यादव, मीरापुर से सुम्बुल राणा, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़े:

आज से शुरू हो गया है कार्तिक माह, जानिए क्यों है इतना विशेष और इस माह की महिमा

Tags

Acharya Pramod Krishnamby electioncongressncsp
विज्ञापन