UP : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, इनके राज में चौपट हो रहे उद्योग धंधे

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास रुक गया है. पूरे प्रदेश में रोड़ का खस्ताहाल हो गया है. बरसात आते ही सड़कों का हाल बुरा हो जाता है. अखिलेश ने सीएम योगी के साथ पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का बुरा हाल है. पूरे वाराणसी में पानी ही पानी है.

एक भी नहीं बनी स्मार्ट सिटी- अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमला फेंकती है एक काम नहीं करती है. भाजपा ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा था लेकिन अभी तक एक भी नहीं बनी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सड़कों का साथ बिजली का भी बुरा हाल है. सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. वहीं भाजपा सरकार में किसानों की हालत खराब है. किसानों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. आवरा पशु किसानों के लिए समस्या बने हुए है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि मां गंगा ने बुलाया है उसी गंगा मां को नाले में तब्दील कर दिया है.

उद्योग धंधे हो रहे चौपट – अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली नहीं आ रही है जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं आने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली ने आने से किसान अपने खेतों में पानी नहीं लगा पा रहे है. पानी न मिलने से फसल सूख रही है वहीं उद्योग धंधों पर भी असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगे बिजली की वजह से परेशान है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा- सपा अध्यक्ष

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता बीजेपी की सच्चाई जान गई है. अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को बहुत बुरी तरह हारएगी.

 

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार

Tags

akhilesh yadavbjpelectricity billsLucknow newssamajwadi partyup newsUP Politicsअखिलेश यादवबीजेपीयूपी न्यूजलखनऊ न्यूजसमाजवादी पार्टी
विज्ञापन